गंजेपन के डर को कहें हमेशा के लिए अलविदा! ये उपाय रखेंगे बालों को उम्रभर घना और खूबसूरत

हर किसी की यह चाहत होती है कि उनके बाल बढ़ती उम्र में भी लंबे, घने और खूबसूरत रहे. इस इच्छा को पूरा करने लिए अक्सर हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर जब बालों का झड़ना हद से ज्यादा हो जाता है तो किसी डॉक्टर की सलाह लेने चले जाते हैं. ये तरीके काम में तो आते हैं लेकिन कई बार इनका फायदा हमें काफी कम समय के लिए देखने को मिलता है. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है खासकर 40 या फिर 45 के पार चली जाती है तो इस दौरान ही हमारे बालों का झड़ना काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यह एक चिंता का विषय होता है क्योंकि अगर इस दौरान कुछ किया न गया तो हमें गंजे होने से कोई भी बचा नहीं सकता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों को लंबे समय तक खूबसूरत और घना बनाए रख सकते हैं. चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

रेगुलर बेसिस पर बालों को करें ट्रिम

अगर आप गंजे होने से बचे रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको रेगुलर बेसिस पर अपने बालों को ट्रिम करते रहना चाहिए. जब आप यह तकनीक अपनाते हैं तो आपके बाल हेल्दी तरीके से बढ़ते हैं. जब आप बालों को ट्रिम नहीं करते हैं तो आपके बाल काफी ज्यादा डैमेज हो जाते हैं जिससे वे टूटने और झड़ने लग जाते हैं.

Leave a Comment