Baby Names: बेटी के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है. ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी बच्ची के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. यह नाम उसके साथ जीवनभर रहता है और साथ ही इस नाम से ही आपकी बेटी की पहचान भी बनती है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपके घर की इस लक्ष्मी के लिए नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि जो भी इन्हें सुनेगा एक बार इन नामों का अर्थ जानने की कोशिश जरूर करेगा. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
घर की लक्ष्मी के लिए कुछ बेहद ही प्यारे नाम
आकृति: इस नाम का अर्थ होता है आकार या फिर रूप.
आलिया: इस नाम का अर्थ होता है उच्च कुल का या उत्कृष्ट.
आशी: इस नाम का अर्थ होता है मुस्कुराहट, ख़ुशी, या फिर हंसी.
अद्वेता: इस नाम का अर्थ होता है विशेष या अद्वितीय.
अक्षिता: इस नाम का अर्थ होता है स्थायी, अक्षतिग्रस्त,अक्षय, या फिर अविनाशी.
बंदिता: इस नाम का अर्थ होता है पूजित, आशीर्वादित, या प्रशंसा की गई.
भृथी: इस नाम का अर्थ होता है ताकत, जीविका, समर्थन, या पोषण.
दमयंती: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर, या आकर्षक.
दयामयी: इस नाम का अर्थ होता है दयालु.
देविशा: इस नाम का अर्थ होता है एक देवी की तरह.
एकानी: इस नाम का अर्थ होता है एक, एकता, या एकांत.
गौरिका: इस नाम का अर्थ होता है निष्पक्ष, खूबसूरत, प्यारा, या सुंदर.
गिरिशा: इस नाम का अर्थ होता है जो पहाड़ों से संबंधित है.
हिमानी: इस नाम का अर्थ होता है बर्फ.
इहिना: इस नाम का अर्थ होता है धरती.